।।अंकज्योतिष।।
मूलांक 2 :- प्रिय मित्रों अंकज्योतिष में 1से 9 तक के अंकों का विशेष महत्व होता है। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण एवं दोष के बारे में बताता है। जिन व्यक्ति का जन्म 2,11,20 एवं 29 तारीख को हुआ हैं उनका मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 चंद्रमा द्वारा शासित होता हैं। ऐसे लोग अतिसंवेदनशील स्वभाव के होते हैं। प्रेम भावना मे किसी भी रिश्ते को बढ़ाने के लिए किसी भी परिचित से समझौता करने वाले होते हैं।