मूलांक 4 :- प्रिय मित्रों अंक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म 4,13,22 एवं 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 बनता है। मूलांक 4 का प्रतिनिधित्व राहु करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी-कभी आश्चर्यचकित करने वाले कार्य कर जाते है। ऐसे लोग राजनीति क्षेत्र मे अपना परचम लहराने वाले होते हैं। लेकिन गलत संगति के कारण खुद के लिए परेशानियां लाते हैं।